
source
पक्षी और मौत
इस अंधविश्वास की मानें तो मौत और पक्षियों में गहरा संबंध है। कहा जाता है कि उल्लू और कौआ जैसे पक्षी मृत्यु का संकेत देते हैं। इस वहम की माने तो अगर कोई उल्लू रात को आपके सिर के ऊपर से जाए तो समझ जाइए कि मौत आपके आसपास है।
कब्रिस्तान के पास से गुजरें तो दबा लें अपना अंगूठा
जापान में लोग कब्रिस्तान के पास से जाने से डरते हैं। उनकी मान्यता है कि जब भी वो लोग कब्रिस्तान के पास से गुजरते हैं तो अपना अंगूठा दबा लेते हैं या छिपा लेते हैं।
ब्रेड और मौत
इंग्लैंड में यह अंधविश्वास काफी जाना पहचाना है। इंग्लैंड में माना जाता है कि ताजा ब्रेड को काटने के दौरान आपको खाली जगह दिख जाए तो यह संकेत है कि टेबल पर बैठे किसी शख्स की मृत्यु करीब है। यहा ऐसी मान्यता है कि ब्रेड में खाली जगह ताबूत का संकेत है।
1 2