सात साल की रिसर्च के बाद पता चला कि जो लोग हाई लेवल के स्‍ट्रेस में काम कर रहे थे लेकिन उनका अपने काम पर नियंत्रण नहीं था, उनकी मौत हो गई। ऐसे लोगों की मौत की प्रमुख वजह कैंसर पाई गई। यानी स्‍ट्रेस की वजह से उन्‍हें कैंसर हो रहा था। वहीं कुछ लोग अन्‍य बीमारियों की वजह से भी मारे गए।

स्‍ट्रेस से इंसानी दिमाग किसी भी मुद्दे पर ज्‍यादा फोकस कर सकता है, अलर्ट रह सकता है और इससे आपके काम की क्षमता तथा उत्‍पादकता भी बढ़ती है। इतना ही नहीं स्‍ट्रेस की वजह से कई बार सही निर्णय लेने में मदद मिलती है तथा काम को सही तरीके से व तय समय में पूरा करने की क्षमता बढ़ती है।

1 2 3
No more articles