(11) हल्दी पाउडर और दूध का पेस्ट बनाकर होंठों पर लगाने से भी होठ गुलाबी हो जाते है।
(12) नारियल का तेल लगाने से भी होठ मुलायम और शाइनी हो जाते है।
(13) होठों का रूखापन दूर करने के लिए थोडी सी मलाई में चुटकी भर हल्दी डालकर धीरे-धीरे होठों पर मालिश करे। इससे होंठ नहीं फटेंगे और मुलायम रहेगें।
(14) होंठों का कालापन कम करने के लिए शहद में निम्बू का रस मिलाकर लगाने से फायदा मिलता है।
(15) फटे होठों के लिए दही व मक्खन में केसर मिलाकर होठों पर हलके हाथो से लगाएं।
(16) रात को सोते समय सरसो का तेल नाभि पर लगाने से भी होंठ कभी नहीं फटते है।