एक ऐसी चीज़ जिसका शौक दुनिया में लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है, वो है सेल्फी लेने का क्रेज़। हर शख्स सेल्फी लेने के चक्कर में घूम रहा है। ऑफिस पहुंचे तो सेल्फी, मोजे खरीदे तो सेल्फी, गोलगप्पे खाए तो सेल्फी, लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी ये आदत एक दिन आपको मुसीबत में डाल सकती है।
ELLE की रिपोर्ट के अनुसार पत्रकार होडा कॉब को ‘सेल्फी एल्बो’ हो गया है, वैसे ही जैसे टेनिस एल्बो और गोल्फर एल्बो होता है। ‘सेल्फी एल्बो’ होने पर आपको हाथ में दर्द रहने लगता है. होडा कॉब को भी पिछले कुछ दिनों से हाथ में दर्द की शिकायत थी. वो हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास गयीं, डॉक्टर ने उनसे पूछा कि क्या वो टेनिस या पिंग पॉंग खेलती हैं? होडा ने बताया कि वो ऐसा कुछ भी नहीं करतीं, इसके बाद पता चला कि असल में उनकी परेशानी का कारण कोई खेल नहीं, बल्कि सेल्फी लेने की आदत है. दर्द कम करने के लिए उनको दवाएं गयीं हैं।
दरअसल सेल्फी लेते वक्त हमारा हाथ एक खास पोजीशन में रहता है। बार बार एक ही पोजीशन में हाथ रखने से या फिर एक ही हाथ से बार बार सेल्फी लेनेे की वजह से ‘सेल्फी एल्बो’ हो जाता है।