अगर आपकी शादी होने वाली है और आप सोच रहीं हैं कि शादी के बाद आप अपने ससुराल में कैसे एडजस्ट करेंगी या फिर आप सोच रहीं हो कि शादी के बाद आप ये करेंगी, ये नहीं करेंगी तो आपके ससुराल वाले खुश होंगे, तो ज़रा इन बातों का खास ध्यान रखिए।
ससुराल में आते ही कुछ दिन तो बड़ा अकेलापन सा लगता है लेकिन धीरे धीरे खुद को एडजस्ट करना सीखें। हर सदस्य से बातें करें और उनकी पसंद ना पसंद के बारे में जानने की चाहत रखें। घर में बच्चों को दोस्त बनाएं और नन्दों तथा देवरों को दिल के करीब रखें। इससे आपका मन पूरी तरह से रम जाएगा और आप गुमसुम नहीं रहेंगी।
अगले पेज पढ़िये अच्छी बहू बनने के तरीके