एक शौध में टाइप -2 मधुमेह के साथ 270 लोगों को शामिल किया गया है। जिसमें 180 शादी शुदा और 90 अविवाहित शामिल थे, जिनकी औसत उम्र 65 थी। रिसर्च में सामने आया कि मैरिड लोगों के ग्रुप में अनमैरिड ग्रुप की तुलना में अधिक वजन बढ़ने की संभावना 50% कम थी। इस रिसर्च में यह भी पाया गया कि ये लोग एक्टिव ज्यादा रहते हैं और हर काम को तेजी से निपटाते चले जाते हैं। वहीं अनमैरिड व्यक्ति इनके बजाय सुस्त होता है और रुटीन भी बेहद अस्तव्यस्त रहता है, जिसे मैनेज करना उनके लिए बेहद हेक्टिक हो जाता है।
मैरिड व्यक्ति सोशल एक्टिव होते हैं। हर फंक्शन को एंजॉय करते हैं और टेंशन को आसानी से हैंडल कर लेते हैं। तो आप तो आप समझ ही गए होंगे कि कितने फायदे हैं शादी करने में। अगर आप अनमैरिड हैं, तो समय खराब किए बिना फटाफट कर लें शादी।
1 2