मिथक – पीरियड्स का असामान्य होना भी इन्फर्टिलिटी की एक वजह है
सच – पीरियड्स का सामान्य होने का मतलब होता है कि स्त्री बीज जनन की प्रक्रिया सामान्य है। कुछ एक महिलाओं में मासिक धर्म च्रक 40 दिनों का होता है। इसकी संख्या में दिनों के बढ़ने का एक मतलब यह होता है कि उनके प्रजनन क्षमता में कमी आ रही है। इसलिए अगर इसमें देरी हो रही है, तो उन्हें इन बातों पर बारीकी से नजर रखनी होती है। हालांकि पॉलीसिस्टिक ओवेरीअन डिजीज इसका एक कारण हो सकता है।