मिथक – मैं इसलिए गर्भ धारण नहीं कर रही हूं क्योंकि इंटरकोर्स के बाद स्पर्म वजाइन में ठीक से नहीं जा पा रहा है
सच – इन्फर्टिलिटी के पीछे कई कारण होते हैं। इसमें शारीरिक ढ़ाचा और हार्मोनल डिसऑर्डर को प्रमुख माना जा सकता है। इंटरकोर्स के बाद स्पर्म का लीक करना एक सामान्य प्रक्रिया है। महिलाओं को इस बात की चिंता रहती है कि स्पर्म को उनका शरीर स्वीकार नहीं कर रहा है। वास्तव में ऐसा नहीं होता है। सच तो यह है कि लोग यह देख पाते हैं कि क्या बाहर आया। यह नहीं देखते कि कितना स्पर्म अंदर गया। पर्याप्त मात्रा में स्पर्म पहुंचता है।