अंडे
बालो का जल्दी जल्दी गंदा और चिपचिपा होने का आप अंडे से भी समाधान पा सकते हैं। अंडे का पीला भाग निकालकर उसमें नींबू की कुछ बूदें मिलाकर उसका पेस्ट बना लें। अब तैयार किए गए मिक्सचर को अपने बालों में 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। इसके बाद पानी से अपने बालो को धो लें।
बेकिंग सोडा
त्वचा और बाल से जुड़ी कई समस्याओं का बेकिंग सोडा समाधान है। पानी में 3 टेबलस्पून बेकिंग सोडा को मिला लें। इस मिक्सचर को अपने बालों और उसकी जड़ों में लगाएं। 20 मिनट के बाद बालों को अच्छे शैंपू से धो लें।
काली चाय
बालो के चिपचिपे पन की समस्या से काली चाय आपको निजात दिला सकता है। एक कप पानी में 2 चम्मच चायपत्ती डालकर उसे 10 मिनट के लिए उबालें। इसे छान लें। ठंडा हो जाने पर इससे बालों में लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद किसी हल्के शैंपू से बालों को धो लें।
1 2