गर्मीयों ने दस्तक देना शुरू कर दिया हैं और ऐसे में सबसे ज्यादा हमें जिस बात का ख्याल आता है वो यह की हम कैसे खुद को धूप से बचाए। इन दिनों में अगर ज्यादा समय तक हम बाहर रहते हैं तो त्वचा की रंगत काली पड़ने लगती है। आज हम आपके लिए टैनिंग से बचने के कुछ घरेलू उपचार लेकर हाजिर हुए हैं।
- सूरज की किरणों से काली हो गई त्वचा के लिए आलू, नींबू, टमाटर और जौ का आटा का फेस मास्क बहुत ही कारगर होता है। टैनिंग से बचने के लिए हफ्ते में एक या दो बार इस फेस मास्क को जरूर लगाए।
- आलू के रस और नींबू के रस को मिलाकर चेहरे पर लगाने से भी टैनिंग में राहत मिलती है।
- अंडे की सफेदी में शहद मिलाकर लगाने से टैनिंग वाली त्वचा में काफी राहत मिलती है।
- आप चाहे तो दही में बेसन मिलाकर भी लगा सकते है इससे आपकी चेहरे की रौनक वापस लौट आएगी।
- नींबू स्कीन के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। उसमें मौजूद एस्कॉर्बिक एसिड टैनिंग स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। नींबू में ग्लिसरीन मिला कर चेहरे पर लगाने से टैनिंग को कहे बॉय बॉय।
- त्वचा की खोई रंगत वापस पाना चाहते है तो टमाटर का इस्तेमाल करें। टमाटर में ल्युकोपेन होता है। जो एक अच्छा टैनिंग प्रोटेक्टर है। टमाटर का जूस चेहरे पर लगायें और 20 मिनट के बाद इसे ठंडे पानी से धो दें।