हीटर भूलकर भी ऐसी जगह पर न रखें, जहां पर लकड़ी, प्लास्टिक की चीजें हो। अगर आपने रखा तो आग लग सकती है। साथ ही बच्चों की पहुंच से दूर रखें। अगर आप हीटर को बराबर अपने रुम में यूज करते है, तो रुम पर एक बाल्टी पानी भरकर रखें। जिससे कि आपकी स्किन रुखी, नाक या रेस्पिरेटरी सिस्टम से आपको कोई प्राब्लम न हो।जब भी आप अपने रुप पर हीटर लगाएं, जो दरवाजे और खिड़कियां खोलकर रखें। जिससे कि ऑक्सीजन अंदर आ सकते है। अगर अपना रूम पैक कर रखा तो आपको सेहत संबंधी समस्या हो सकती है।
हमेशा ये बात रखें कि रुप पर तापमान ज्यादा बढ़ा कर न रखें। अगर आपके रुम का तापमान ज्यादा होगा, तो न ये बंद होगा न ही आप ठीक से रह पाएंगे। इसलिए इस बात का जरुर याद रखें। इसके साथ ही अगर तापमान ज्यादा हो गया है तो हीटर को बंद कर रुम की खि़ड़कियां थोड़ी देर के लिए खोल दें।
1 2