
source
अब 30 मिनट में होगी कॉन्डम की होम डिलवरी, नहीं तो पैसे वापस। चौंक गए ना आप जी हां अब पिज्जा की तरह 30 मिनट में होगी कॉन्डम की होम डिलवरी और समय से नहीं पहुंचा तो होगी फ्री डिलवरी।
कॉन्डम खरीदने को लेकर अक्सर लोगो के बीच झिझक देखने को मिलती है। कई बार मेडिकल शॉप पर जा कर भी लड़के कॉन्डम मांगने से कतराते हैं। और डरते हैं ऐसा करते हुए उन्हे कोई देख ना लें मानो कॉन्डम ना खरीद रहे हों कोई क्राइम कर रहे हों। उनकी इसी झिझक को देखते हुए 18 साल के एक लड़के ने कमाल का बिजनेस आइडिया निकाला है। उसने कॉन्डम को लेकर गुड़गांव में एक नया स्टार्टअप शुरू किया है, जिसका नाम है ‘एसएमएस कॉन्ट्रासेप्टिव’।

source
इस स्टार्टअप में आप जैसे पिज्जा ऑर्डर करते हैं ठीक उसी तरह से कॉन्डम भी ऑर्डर कर सकते हैं और इसकी डिलिवरी भी 30 मिनट के अंदर आपके घर हो जाएगी और डिलिवरी में जरा भी देर हुई तो पैसे डिलिवरी बिल्कुल फ्री। जी हां ये लोग ना सिर्फ कॉन्डम बल्कि i-Pill जैसे प्रोडक्ट की होम डिलीवरी करते हैं।