कभी देखा है चॉकलेट का ऐसा गुब्बारा? देखिए इस वीडियो में

 

एक गुब्बारे को फूलाकर उसे सबून के झाग से अच्छी तरह से धो लें। उसके बाद एक पॉलिथीन में पिघली हुई चॉकलेट को डालें और उसे एक कोन का आकार देकर कैंची से नीचे का हिस्सा काट लें। गुब्बारे को एक कप के ऊपर रखिए ताकि गुब्बारा टिका रहे।

चॉकलेट का कोन लेकर गुब्बारे पर डिज़ाइन बनाए फिर उसे तब तक फ्रिज में रखें जब तक चॉक्लेट हार्ड न हो जाए। चॉकलेट जब हार्ड हो जाए तो गुब्बारे को फ्रिज से निकालकर उसके दूसरे हिस्से की तरफ चॉकलेट के कोन से डिज़ाइन बनाए, फिर फ्रिज में रखकर चॉकलेट हार्ड होने तक रखिए। आपका चॉकलेट गुब्बारा तैयार है।

 

1 2
No more articles