स्‍टडी में पता लगा कि जिन लोगों दिन में ढीले अंडरगारमेंट पहने थे और रात में सोते वक्‍त कुछ नहीं पहना था उनके स्‍पर्म के डीएनए 25 प्रतिशत कम डैमेज हुए उनके मुकाबले जो दिन में टाइट अंडरगारमेंट पहने हुए रहे। वैज्ञानिक जो कि इस शोध को बाल्टिमोर में होने वाली अमेरिकन सोसायटी ऑफ रिप्रोडक्टिव मेडिसिन में प्रस्‍तुत करने जा रहे हैं का मनना है कि गर्मी की वजह से स्‍पर्म डैमेज होते हैं। जो पुरुष पिता बनना चाहते हैं वो अगर दिन और रात में टाइट अंडरगारमेंट पहनते हैं तो इससे उनकी सीमन की क्‍वालिटी प्रभावित होती है।

 

 

1 2
No more articles