अन्य कंडीशन – बच्चे में अगर मेपल सीरप यूरीन डिस्टॉर्डर है, तो भी उसकी पेशाब से गंदगी महक आ सकती है। यही नहीं अगर पेशाब सूजज की धूप में पड़ेगी तो वह काली हो जाएगी।। तो अगर आपने ऐसा कोई संकेत देखा है, तो देर ना करें और डॉक्टर को जरुर दिखाएं।
मूत्र पथ संक्रमण – यह थोड़ी परेशान करने वाली बात है मगर छोटे बच्चों को भी मूत्र मथ संक्रमण हो जाता है। वे इस बात की शिकायत नहीं कर सकते है कि उन्हे पेशाब में जलन या परेशानी हो रही है।
लेकिन हो सकता है कि उन्हें हल्का बुखार आ जाए, जो कि मूत्र मथ संक्रमण का संकेत हो सकता है। बुखार के साथ, धुंधली पेशाब या पेशाब में खून, उल्टी या डायरिया आदि मूत्र मथ संक्रमण के लक्षण हो सकते हैं। इसके लिये पेशाब की जाचं करवानी चाहिये।
1 2