करीब 50 फीसदी आबादी दांतों से संबंधित छोटी-मोटी समस्याओं से जूझ रही है। वहीं, 80 से 90 प्रतिशत आबादी को मसूड़ों से संबंधित हल्की-पुल्की जिन्जवाइटिस की समस्या है। उन्होंने बताया कि शीतल पेय और जंक फूड, जिसमें चीनी की मात्रा काफी होती है, उनके सेवन से लोगों को अनजाने में ही चीनी का नशा हो जाता है। लोग इसके लिए बैचेन हो जाते हैं और अंतत: इससे उनका दंत स्वास्थ्य प्रभावित होता है। यह नशा, तंबाकू के नशे के समान हो सकता है, इसीलिए यह बहुत सी चिताजनक हैं।

 

 

1 2
No more articles