बचपन में बार ऐसा हुआ है की हम टशन दिखाने के चक्कर में बिना हैंडल पकड़े साइकिल चलाते थे। हालांकि ऐसा करते समय कई बार दांत भी टूट जाते हैं। लेकिन आज जो वीडियो हम आपको दिखाने वाले हैं उसमें एक ट्रक ड्राईवर ने सारी हदें पार कर दीं हैं। जनाब ने पूरा ट्रक ही हाथ छोड़ कर चला दिया इतना ही नहीं चलते ट्रक में ही स्टेयरिंग को छोड़कर एक खिड़की से बाहर जाकर दूसरी से अंदर भी आगया।
वीडियो में आप इस सनकी ट्रक ड्राईवर को देख सकते हैं जो अचानक स्टेयरिंग छोड़कर बाहर निकला और खिड़की से होते हुए गाड़ी की विंडस्क्रीन के सामने से चलते हुए दूसरे छोर से वापस ट्रक में दाखिल होता है। इस दौरान ट्रक में सफर कर रहे लोगों की सांसे अटकी रहती हैं। सब यहीं सोच रहे थे कि कहीं ट्रक बहककर किसी और गाड़ी से न भिड़ जाए, या फिर ये पागल ड्राइवर गाड़ी से नीचे न टपक जाए। खैर ऐसा वैसा कुछ भी नहीं हुआ और ट्रक ड्राइवर की यह खतरनाक हरकत सीट के पीछे बैठे एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर ली और उसे सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर डाला।