भारत में एक कहावत है कि जिसकी मूंछ नहीं वो मर्द ही नहीं लेकिन फैशन के इस बदलते दौर ने इस कहावत को कई बार बदला। कभी क्लीन शेव तो कभी फ्रेंच और कभी किसी स्टार कि तरह दिखने के लिए लड़के नए-नए स्टाइल बदलते रहते हैं।

source
लेकिन कभी-कभी यही बदलते स्टाइल आपको आपकी पहचान और शोहरत भी दिलवा सकते हैं।
फ्रांस में रहने वाले 60 साल के फिलिप दुम्स अपने इसी अनोखे दाढ़ी के स्टाइल के कारण बहुत फेमस हो चुके हैं। फिलिप दुम्स के इस अनोखे स्टाइल के पीछे कि कहानी भी बहुत ही दिलचस्प है।

source
फिलिप जिस कंपनी में जॉब करते थे वो कंपनी बैंकक्रप्ट हो गयी थी जिसके बाद उनकी जॉब चली गयी। 2015 में उन्होने एक नयी जॉब शुरू की और बस मजे के लिए अपनी दाढ़ी बढ़ाने लगे। धीरे-धीरे फिलिप के दोस्तों ने उनके इस स्टाइल कि तारीफ करनी शुरू की तो फिलिप में भी मॉडलिंग और एक्टिंग करने की उम्मीद एक बार फिर जाग उठी और अपने इसी स्टाइल को अपनी पहचान बनाने के लिए फिलिप मॉडलिंग करने लगे।

source

source
फिलिप 60 साल के जरूर हैं लेकिन वो आज भी जवान महसूस करते हैं और कहते हैं की उन्हे और 60 साल काम करना है और अपने सपने को साकार करना है।