मां बनना एक औरत की जिन्दगी का सबसे खूबसूरत एहसास होता है। कहा जाता है कि एक औरत का जीवन तभी सम्पूर्ण होता है जब वो मां बनती है। मां बाप बनना और अपने अंश को अपने हाथो में लेने के एहसास को शब्दो में बयान नहीं किया जा सकता है।
लेकिन ऐसे समय में जब कोई पिता अपने होने वाले बच्चे से दूर हो तो इससे बड़ी सजा और कुछ नहीं सकती है। लेकिन अब ये दूरी एक छोटे से कैमरे ने दूर कर दी है। दुनिया का पहला सैमसंग गियर वी.आर एक ऐसा वर्चुअल रेयलिटी मोबाइल फोन कैमरा है।
जिसको एक बॉक्स के जरिये आंखो पर पहना जाता है ये एक तरह के प्रॉजेक्टर का काम करता है। इसके जरिये आप दूर बैठे हुए भी अपने परिवार के साथ और वही उनके पास खुद को महसूस करेंगे।
देखिये पहली लाइव बर्थ वीडियो जिसमें 400 किमी दूर बैठे जेस ने अपनी गर्भवती पत्नी वाइल आलीसन के इस मुश्किल समय में भी उसका साथ दिया।
जेस काम की सिलसिले में अपने परिवार से दूर रहते हैं ऐसे में वो इस मुश्किल समय में अपनी पत्नी के पास समय पर नहीं पहुंच पाये तो उन्होने इस दूरी को कम करने का एक आसान तरीका निकाला जिससे दूर रहते हुए भी बस एक टच से वो अपने परिवार के पास पहुंच गए।