बॉलिवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जो अपनी खास वजह से तेजी से वायरल हो रहा है। इस विडियो संदेश के जरिए नवाज ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने अपना डीएनए टेस्ट करवाया था जिसके रिपोर्ट में पता चला कि वह कई धर्मों से मिलकर बने हैं लेकिन वह 100% आर्टिस्ट हैं।

बिना कुछ बोले इस विडियो में अलग-अलग तख्ती और अवतार के जरिए धर्म का पाठ पढ़ा रहे हैं।सबसे पहली तख्ती में वह अपना नाम बता रहे हैं। उनकी दूसरी तख्ती में लिखा है कि उन्होंने अपना डीएनए टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट में उनके बारे में कई चीजें पता चलीं हैं। अगली कुछ तख्तियों में रिपोर्ट है जिनमें लिखा है कि वह 16.66% हिन्दू, 16.66% मुस्लिम, 16.66% सिख, 16.66% क्रिस्चन, 16.66% बुद्धिष्ट और 16.66% दुनिया के बाकी बचे धर्म के हैं लेकिन जब उन्होंने अपनी आत्मा को खोजा तो पाया कि वह 100% एक आर्टिस्ट हैं।

नवाज के प्रवक्ता ने नवभारतटाइम्स डॉट कॉम को बताया कि इस विडियो के बनाने का कोई खास मकसद नहीं है। न ही यह विडियो किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए बनाया गया है। यह नवाजुद्दीन का एक सामान्य विचार है जिसे उन्होंने इस विडियो के जरिए दिखाया है। इस विडियो का निर्देशन नवाज के छोटे भाई शम्स ने किया है। वह पहले भी कुछ लघु फिल्में बना चुके हैं।

No more articles