अपने बयानों और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाली मॉडल सोफिया हयात ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो पोस्ट कर दावा किया है कि मक्का में उनका यौन शोषण हुआ है। मॉडल से नन बन चुकीं सोफिया के मुताबिक, वह अपने मंगेतर के साथ मक्का गई थीं।
सोफिया ने विडियो में कहा, ‘मक्का में काफी भीड़ होने के कारण मैं अपने मंगेतर से बिछड़ गई। तभी लाइन में खड़े एक अनजान शख्स ने मुझे गलत ढंग से छूना शुरू कर दिया और धक्का देने की कोशिश। वह मेरा उत्पीड़न कर रहा था।’ उन्होंने आगे कहा कि पीछे मुड़कर देखने के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। उन्होंने कहा, ‘वह मुझे गलत ढंग से छू रहा था। मेरा हिजाब मेरे गले में फंसने लगा तो मैं जोर से चीखी। तभी कुछ लोग मुझे बचाने के लिए आगे आए। मैं दुखी हूं क्योंकि इस्लाम महिलाओं की इज्जत करना सिखाता है। जो गलत काम कर रहा है वह सच्चा मुसलमान नहीं है।’
इस विडियो को शेयर करते हुए सोफिया ने लिखा है कि इस्लाम महिलाओं का सम्मान करता है। एक पुरुष को उस महिला को छूना या छेड़ना नहीं चाहिए जो उसकी पत्नी नहीं है। उन्होंने आगे लिखा है कि मक्का जाने के बाद पुरुष इस्लाम के सारे नियम भूल जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘जब मैं काले पत्थर को छूने का प्रयास कर रही थी तो मुझे ऐसा लगा कि पीछे से कोई व्यक्ति मेरे साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश कर रहा है। एक शख्स पीछे से मुझे दबा रहा था। महिलाओं की लाइन वहां नहीं थी क्योंकि पुरुष उन्हें रास्ते से हटाने के लिए शारीरिक शक्ति का इस्तेमाल कर रहे थे।’
सोफिया ने कहा, ‘मैं इस घटना से अंदर तक हिल गई हूं। अल्लाह के दर पर भी लोगों को कुरान में लिखी बातें याद नहीं रहती है। अल्लाह मेरे अंदर हैं और वह मुझसे कहते हैं कि अगर लोगों को लगता है कि वह ऐसे ही औरतों की बेइज्जती करते रहेंगे और सिर्फ पवित्र पत्थर छूने से ही जन्नत चले जाएंगे, तो यह उनकी गलतफहमी है।’ गौरतलब है कि सोफिया हयात ने पिछले महीने ही अपने ब्वॉयफ्रेंड व्लाड स्टानैस्की से सगाई कर ली है। इस विडियो में भी व्लाड सोफिया के साथ नजर आ रहे है।