अपनी अदाओं से लोगों को दिवाना बनाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। ताजा मामला उनके ऐप लॉन्च करने से जुड़ा है। पूनम पांडे ने सोमवार को अपना ऐप लॉन्च किया। ऐप में अपनी हॉट फोटो डालकर उसका प्रमोशन भी किया।
लेकिन कुछ देर बाद ही ये ऐप बैन कर दिया गया। जी हां, पूनम पांडे ने ऐप लॉन्च करने के कुछ ही देर बाद ट्वीट करके बताया कि उनके फैंस को ऐप डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है।
Google has suspended the App..but the Android users can directly download #ThePoonamPandeyApp from my website https://t.co/tNXblbfKeF
— Poonam Pandey (@iPoonampandey) April 17, 2017
The Android users can directly download #ThePoonamPandeyApp from my website https://t.co/vtmaB2Q76h https://t.co/BxGwtas7Om
— Poonam Pandey (@iPoonampandey) April 17, 2017
Available on my website https://t.co/vtmaB2Q76h https://t.co/en3OCmTHu6
— Poonam Pandey (@iPoonampandey) April 17, 2017
पूनम ने बताया कि अब उनका ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है। पूनम ने इस ऐप पर तीन पिक्चर्स ही अपलोड की थीं। जिसे गूगल ने आपि्त्त्जूनक माना और ऐप बैन कर दिया। बता दें कि पूनम का ये ऐप अभी भी उनकी साइट पर मौजूद है। कुछ फैंस ने वहीं से ऐप डाउनलोड कर लिया है।
I guess people are not complaining about the playboy app, but they are complaining about #ThepoonamPandeyApp https://t.co/bzI85TR8Ju
— Poonam Pandey (@iPoonampandey) April 17, 2017
I don’t know why? https://t.co/NIYbT3BfZ2
— Poonam Pandey (@iPoonampandey) April 17, 2017
25 साल की इस एक्ट्रेस ने लोगों को ये भी बताया कि ऐप कैसे डाउनलोड करना है। लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने बताया कि गूगल ने उनके ऐप को बैन कर दिया है। ट्वीट करते हुए पूनम ने अपना गुस्सा भी निकाला और पूछा कि आखिर ऐसा क्यों किया गया।