अपनी बोल्डनेस को लेकर जानी जाने वाली अदाकारा सनी लियोन के लिए उनका ये बोल्ड अंदाज़ ही उनके लिए मुसीबत की वजह बन गया। रिपोर्ट के मुताबिक, सनी लियोनी के कॉन्डम ऐड की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की महिला विंग ने विरोध जताया था और इस ऐड पर बैन की डिमांड की थी। महिला शाखा का कहना था कि सनी ऐसे ऐड को देखकर महिलाएं बहुत शर्म महसूस करती हैं। अब सनी ने इस कॉन्ट्रोवर्सी पर चुप्पी तोड़ते हुए इसका जवाब अपने अंदाज़ में दिया है।
महिला विंग की सेक्रेटरी शीला गांगुर्दे का कहना था कि सनी लियोनी के उस विज्ञापन को देखकर महिलाएं काफी शर्म महसूस करती हैं। उनका कहना था कि इस तरह के विज्ञापन से घरेलू महिलाओं के लिए असजहज स्थिति पैदा हो जाती है और वे घरवालों के साथ बैठकर टीवी नहीं देख पातीं।
सनी लियोनी ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा है, ‘भारत के बारे में जो सबसे महान चीज है वह है यहां का लोकतंत्र और बोलने की आजादी। यदि लोग मेरे खिलाफ अपनी आवाज उठाना चाहते हैं तो वे उठा सकते हैं। सिर्फ सरकार ही इसका फैसला कर सकती है कि लोगों के लिए क्या सही है।’
सनी ने आगे कहा है, ‘जब भी मैं कोई ब्रैंड साइन करती हूं तो उसकी नैतिक जिम्मेदारी लेती हूं। यह बिल्कुल वैसा ही जैसे किसी बच्चे को दुनिया में लाना। कोई भी कपल परिवार की प्लानिंग तभी करता जब उसे लगता है कि वह बच्चे की जिम्मेदारी संभालने लायक हो चुका है।’