वहीं एक अंग्रेजी वेबसाइट की मानें तो 25 वर्षीय मॉडल पिक्‍सी ने नाक, स्‍तन, हिप्‍स की सर्जरी कराई जिससे वह अपने पसंदीदा कार्टून कैरेक्‍टर जैसिका की तरह दिखने लगी। पिक्‍सी ने इसके साथ ही अपने छह रिब्‍स को भी हटवा दिया। डॉक्‍टरों की कड़ी मेहनत और तकरीबन 80 लाख रुपये खर्च करने के बाद पिक्‍सी फॉक्‍स अपनी कमर को 14 इंच तक करने में कामयाब हो गई।

1 2 3
No more articles