दरअसल पिक्सी फॉक्स नाम की मॉडल ने 15 सर्जरी के जरिये अपनी छह पसलियां तक निकलवा दी। इस काम के लिए 80 लाख का खर्च आया। दरअसल, विदेशी मॉडल पिक्सी फॉक्स को कार्टून कैरेक्टर जैसिका रैबिट की तरह दिखने का शौक था, जिसके लिए उसने अपनी कमर को 14 इंच की बनाने के लिए कुल 15 सर्जरी कराईं। बता दें कि पिक्सी सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर पिक्सी को तकरीबन 70 हजार लोग फॉलो करते हैं।