कुछ ही दिन के बाद रक्षा बंधन का त्योहार आने वाला है। ज़रा सोचिए ऐसे में अगर राह चलते हुए आपको कोई हॉट लड़की राखी बांधे तो आपका रिएक्शन होगा। यकीनन आपके होश फाख्ता हो जाएंगे और आप वहाँ से भाग खड़े होंगे। कुछ ऐसा ही किया इस लड़की ने जो अपने हाथ में राखियां लेकर निकाल पड़ी है सड़क पर घूम रहे उसके भाइयों को राखी बांधने। तो अगर आप भी कहीं रास्ते में घूम रहे हैं तो सावधान हो जाइए कहीं ऐसा ना हो की यह लड़की आपको भी ले अपना भैया और बांध दे आपकी कलाई पर राखी।
किसी भी लड़के को देख कर यह लड़की अचानक उसके पीछे हैप्पी रक्षा बंधन कहती हुई भागने लगती है। हालांकि यह वीडियो महज़ एक मज़ाक के तौर पर बनाई गयी लेकिन जिस तरह के लोगों के रिएक्शन है उन्हें देख कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।