गुरूग्राम जिला प्रशासन ने बुधवार को पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम के कॉन्सर्ट के आयोजकों को सुझाव दिया कि वो सैन्य बलों और सीमा पर तैनात जवानों की भावनाओं को ध्यान में रखता हुए कार्यक्रम टाल दें।
इंडियन एक्प्रेस की खबर के मुताबिक, डिप्टी कमिश्नर से कहा, ‘अगर कार्यक्रम होता है तो इसकी वजह से कोई भी घटना घट सकती है.’ संगठन ने डिप्टी कमिश्नर को एक पत्र भी सौंपा जिसमें लिखा गया है कि अगर कार्यक्रम होता है और कोई घटना घटती है तो इसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा।
डिप्टी कमिश्नर सत्यप्रकाश ने कहा, ‘हमने सैनिकों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए आयोजकों को केवल सुझाव भेजा है कि वो कार्यक्रम टाल सकते हैं. कार्यक्रम होता है तो सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन हो सकता है या जूता फेंकने जैसी घटना हो सकती है’।