बादशाहो में इमरान हाशमी के साथ सनी लियोन करेंगी आइटम SONG में हॉट सीन। बॉलीवुड के सीरियल किसर कहे जाने वाले इमरान हाशमी को आपने पर्दे पर हॉट सीन करते हुए तो देखा ही होगा। लेकिन सोचिए कि अगर किसी फिल्म मे इमरान हाशमी का सामना सनी लियोन से हो जाए तो क्या होगा। यक़ीन मानिए आप ये मौका हाथ से जाने नही देंगे। और ये मौका आपको जल्द ही मिलने वाला है। जी हां आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म‘बादशाहो’ मे आपको ये नज़ारा देखने को मिलेगा।
वीडियो देखने के लिए अगली स्लाइड पर जाए-
1 2