इसके अलावा इस किताब में रेखा के कई दर्दनाक किस्से बया किए गए है। रेखा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बेहद कम उम्र में कर दी थी। ‘अनजाना सफर फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी उम्र महज 15 साल की थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ था जिसने रेखा को रोने पर मजबूर कर दिया था। एक रोमांटिक गाने की शूटिंग के लिए रेखा सेट पर पहुंचीं। वहां जैसे ही डायरेक्टर ने एक्शन बोला एक्टर बिस्वजीत ने उन्हें होठों पर किस करना शुरू कर दिया जोकि 5 मिनट तक चला। कैमरा रोल करता रहा । रेखा ने अपनी आंखें बंद की जिसमें आंसू भरे हुए थे। यूनिट के सदस्य इस सीन पर सीटियां मार रहे थे।सीन के बारे में रेखा को कोई जानकारी नहीं थी। बाद में उन्होंने इस सीन पर आवाज उठाने का फैसला किया लेकिन अंजाम के डर से खामोश हो गईं। उस्मान की किताब ‘रेखा: एन अनटोल्ड स्टोरी’ में ऐसे ही कई और किस्से है जिसे पढ़ने के बाद आप भी चौंक जाएंगे।