बॉलीवुड के ‘बाजीराव-मस्तानी’ यानि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपने रिश्ते को लेकर अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं। इन दोनों को साथ में कई बार स्पॉट भी गया है। लेकिन अब सामने आई है दीपिका और रणवीर की एक ऐसी तस्वीर जो इनके प्यार की गवाही चिख चिख कर दे रही है।
फिल्म ‘मदारी’ की स्क्रीनिंग के दौरान दीपिक और रणवीर भी पहुंचे। फिल्म देखने के बाद जब ये दोनों वापस जाने लगे तो दीपिका ने सरेआम अपने बॉयफ्रैंड को गुडबाय किस किया। जी हां, आप लोग खुद ही देख लीजिए इनके ‘किस’ का किस्सा।
वैसे रणवीर सिंह और दीपिका ऑनस्क्रीन तो कई बार किस कर चुके हैं लेकिन यूं सरेआम किस करके उन्होने अपने प्यार का सबूत दे दिया। आपको बता दें कि जब दीपिका अपने एक्स बॉयफ्रैंड रणबीर कपूर के साथ रिलेशन में थीं तब भी उन्हे पब्लिकली रणबीर के साथ लिपलॉक करते हुए स्पॉट किया गया था। उस वक्त इस तस्वीर ने काफी सुर्खियां बटोरी थी और अब दीपिका और रणवीर की यह किसिंग तस्वीर भी सोश्ल मीडिया पर वायरल हो रही है।

deepika ranbir kiss at the airport source