धोनी की वाइफ की मौसी को डेट कर चुके हैं सलमान खान

धोनी की वाइफ की मौसी को डेट कर चुकें हैं सलमान खान

आपको बता दें कि कियारा ने सलमान से जुड़ा राज खोलते हुए बताया था कि सलमान बहुत पहले मॉडल शाहीन जाफरी को डेट करते थे। हो सकता है यह उनका सबसे पहला रिलेशनशिप था। शाहीन असल में कियारा की मौसी हैं। कियारा ने बताया था- मेरी मां सलमान को बहुत पहले से जानती हैं, क्योंकि वो बांद्रा में बड़े हुए हैं। वो मेरी मां जेनिव आडवाणी को कहते थे कि एक दिन मैं स्टार बनूंगा। वो दोनों लंबे समय तक दोस्त रहे।

कुछ दिनों पहले ही कियारा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो अनुपम खेर के साथ दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही थीं। यह फिल्म की शूटिंग के दौरान की फोटो थी। कियारा ने फिल्म ‘फगली’ से बॉलीवुड में अपना करियर की शुरुआत की थी। एक्टिंग सीखने के लिए उन्होंने अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल से शॉर्ट कोर्स किया है।

1 2
No more articles