अपने समकालीन अभिनेताओं में अर्जुन कपूर ऐसे पहले हीरो हैं, जिन्होंने दो फिल्मों में डबल रोल किया है। जी हां खबर है कि अर्जुन ‘मुबारकां’ में डबल रोल में नजर आएंगे। इसके पहले उन्होंने ‘औरंगजेब’ में भी डबल रोल निभाया था।
आपको बता दें कि इस फिल्म में अर्जुन पहली बार अपने चाचा अनिल कपूर के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म में भी दोनों चाचा-भतीजे के रोल में ही दिखेंगे। जहां अर्जुन का एक रोल भतीजे का होगा तो वहीं दूसरा एकदम अलग होगा।
अर्जुन की आने वाली इस फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी हैं। आपको बता दें कि अनीस ने इसके पहले अनिल कपूर और नाना पाटेकर को लेकर ‘वेलकम’ और ‘वेलकम बैक’ बनाई थी। फिलहाल इन दिनों अर्जुन चेतन भगत के नॉवल ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ पर आधारित फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
वैसे अर्जुन की पिछली तीन फिल्में ‘फाइंडिंग फैनी’, ‘तेवर’ और ‘की का का’ बॉक्स-ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई थी। ऐसे में ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ और ‘मुबारकां’ जैसी फिल्मों से अर्जुन को एक हिट की उम्मीद है।