भारतीय संस्कृती में वसंत के आगमन में सबसे पहले मां सरस्वती को पूजा जाता है। और हर कोई वसंत पंचमी के मौके पर अपने-अपने तरीके से मां सरस्वती की अराधना करते है। कोई मंदिर गया तो किसी ने अपने घर पर ही मां सरस्वती की पूजा कर त्योहार मनाया और मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि इस त्योहार में कुछ क्रिएटिविटी की जा सकती है। जी हां गुवाहाटी के रहने वाले सौरव कुमार ने मां सरस्वती पर ही अपनी कला दिखाई। उन्होंने अपने इलाके में लगी हुई मां सरस्वती की एक प्रतिमा को ऐसे सजाया कि वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फेसबुक पर गुवाहाटी मेट्रो कम्यूनिटी नाम के पेज ने मां सरस्वती की उस फोटो को पोस्ट किया।
1 2