मछ्ली खाना शरीर के लिए सबसे ज़्यादा लाभदायक होता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की मछ्ली को खाने के अलावा भी किसी और तरह से इसका इस्तेमाल हो सकता है क्या? नहीं ना, तो हम आपको बता रहे हैं कि मछली खाने के बजाय पहनने के भी काम आती है।
चौंकिए नहीं, अब मछ्ली की खाल से बनी इस बिकनी के कारण अब आप और भी ज़्यादा सेक्सी और हॉट बन सकती हैं।
देखिये, कैसे इस वीडियो में मछ्ली की खाल से बनी बिकनी पहन कर मॉडल शीशे के सामने खड़ी हैं।
इस थाई ड्रेस डिजाइनर ने तिलापिया मछली की खाल से यह दिलचस्प बिकनी बनायी है और इसे नाम दिया है फिश्किनी। अक्सर बेकार फेंक दी जाने वाली मछली की खाल से यह बिकनी बनाई जाती है।
ये मछली की खाल से बनी बिकनी पानी में भी नही भीगती है इसीलिये अब इस डिजाइनर नें इस नायाब तरीके से हैंडबैग और पर्स भी बनाना शुरू कर दिया है।