टीम इंडिया के वनडे और टी-20 के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों छुट्टियों का लुत्फ़ उठा रहे हैं और अपना पूरा समय अपनी बेटी जिवा के साथ इंजॉय करने में बिता रहे हैं। हाल ही में धोनी ने अपनी बेटी जीवा के साथ मस्ती भरा वीडियो सोशल साइट्स पर खूब वायरल हो रहा है। मोबाइल ऐप स्नैपचैट के इस वीडियो में जिवा और धौनी बहुत क्यूट लग रहे हैं। जिवा मोबाइल कैमरे तक आ रही है जबकि धौनी पीछे से हंसते हुए भी नजर आ रहे हैं। जिम्बाब्वे दौरे से लौटने के बाद से धौनी क्रिकेट से ब्रेक पर हैं।
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके धौनी अब अक्टूबर तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। ऐसे में वो फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।