स्टॉफ ने उसे जुर्माना देने कहा तो उसने पैसे न होने की बात कही। इस दौरान स्टॉफ ने उसे भेड़ाघाट स्टेशन पर उतार लिया। चेकिंग स्टॉफ का शख्त रवैया देख महिला यात्री ने तत्काल अपने पति को जबलपुर से भेडाघाट स्टेशन बुलाया और फिर जुर्माने की राशि दी।
इस दौरान 15 ट्रेनों को रुकवाकर यात्रियों की चेकिंग की गई। इस दौरान बिना टिकट यात्रा कर रही पत्नी को जुर्माना देने के लिए कहा गया तो उसका पति पैसे लेकर बाइक से दौड़ता-भागता जबलपुर से भेडाघाट स्टेशन पहुंचा। वहीं ट्रेन के विकलांग कोच में सफर कर रहे विकलांग से जब टिकट मांगी गई तो उसने दौड़ लगा दी। टिकट चेकिंग स्टॉफ ने इस दौरान 306 प्रकरण बनाए।
1 2