मृतक शिवा उर्फ शैलू (29) की दिव्यांग की हत्या उम्र में पांच वर्ष बड़ी दिव्यांग पत्नी के प्रेमी राजेंद्रनगर झोपड़पट्टी निवासी नीरज की तलाश की जा रही है। इस घटना के बाद सप्ताहभर तक महिला प्रेमी संग हरिओमनगर स्थित पति के घर में ही रही। इसके बाद वह सेमरा गाढ़ी गांव में रहने लगी। परसों शिवा का ममेरा भाई प्रदीप अस्थाना मडिय़ांव थाने पहुंचा और गुमशुदगी की तहरीर दी। जिसपर पुलिस ने मधु को गिरफ्तार किया, लेकिन उसका प्रेमी नीरज भाग निकला। पूछताछ में मधु ने हत्या की बात स्वीकार की।
मधु ने पुलिस पूछताछ में बताया कि शिवा से शादी के बाद उसके दो बेटे हुए, लेकिन ऑपरेशन के दौरान दोनों की मौत हो गई। मधु के मुताबिक शिवा उसे अक्सर पीटता था, जिसका उसके प्रेमी नीरज ने कई बार विरोध किया और जान से मारने की धमकी भी दी थी।
सीओ अलीगंज डॉ. मीनाक्षी गुप्ता ने मडिय़ांव थाने में हत्यारोपी महिला मधु के बयान दर्ज किए। सीओ के मुताबिक मधु ने बताया कि घटना की रात शिवा ने उसे नीरज के साथ कमरे में देख लिया था। जिसपर शिवा ने मधु को एक थप्पड़ जड़ दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। जब होश में आई तो नीरज से शिवा के बारे में पूछा। तब उसे नीरज ने बताया कि शिवा की हत्या कर उसके शव को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया। उसने चुप रहने को कहा और चला गया।
1 2 3
No more articles