इसके बाद शव को तीन टुकड़ों में काटने के बाद उसका शव घर के  सेप्टिक टैंक में दफन कर दिया। हत्या लगभग चार माह पूर्व हुई और चार महीने तक शव घर के सेप्टी टैंक में ही दफन रहा, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नही लगी। घटना के चार माह बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्यारोपित पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका आशिक फरार होने में कामियाब हो गया है।

मडिय़ांव के हरिओमनगर निवासी शिवा सक्सेना की हत्या के आरोप में गिरफ्तार पत्नी मधु को सलाखों के पीछे पहुंचाने में उसके सगे भाई मोहित का अहम रोल है। मोहित के मधु को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जिसपर उसने पुलिस को गुमराह करना शुरू कर दिया। मोहित पुलिस को विश्वास में लेकर मधु को अपने साथ लेकर गया और कुछ ही देर में उससे पूरी घटना कुबूल करवा ली।
1 2 3
No more articles