महिला को घर में मौजूद उसकी छोटी बहन और भाई ने बचाया तो उनकी भी पिटाई कर दी। हमलावर घर का सामान भरकर ले जाने की कोशिश करने लगे, तभी आसपास के लोगों ने उन्हें ललकारा तो वह भाग गए। पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण को कराया है।
महिला का आरोप है कि उसके पति उसे जान से मारने की फिराक में है। रविवार सुबह आठ बजे उसने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ उसके घर पर हमला बोल दिया। प्रीति ने बताया कि उसकी पिटाई कर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की गई। बचाव को आई बहन पूजा और भाई महावीर को भी पीटा गया। यही नहीं हमलावर उसके घर का सामन वाहन में भरकर ले जाने की कोशिश करने लगे। तभी शोर होने पर आसपास के लोग आ गए और हमलावर भाग गए। बारादरी पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
1 2