जिन्होंने सूझबूझ से मुखबिर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार योजनाबद्ध तरीके से छबडा पहुंचकर आरोपी की जानकारी मिलाई इसके बाद आरोपी की पुष्टि होने के बाद उसे धर दबोचा और उसे गिरफ्तार कर के उसे अपने साथ ले आए। आरोपी के खिलाफ धारा 302, 201 आईपीसी के तहत मामला दर्ज था पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जब पुलिस ने 12 साल से हत्या के केस में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुंगावली एसडीओपी राकेश संकवार ने बताया कि 4 जुलाई 2005 को पिपरई थाना क्षेत्र के फुलेदी गांव में पप्पू उर्फ महेश यादव पिता लाखन यादव ने अपनी पत्नी कृति बाई को मिट्टी का तेल डालकर कर आग लगा दी थी। जिसमें उसकी मौत हो गई थी।
इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति पर हत्या का प्रकरण दर्ज हुआ था। लेकिन तब से ही वह फरार चल रहा था। उसके खिलाफ कई वारंट जारी हो चुके थे। तभी से वह साधु का वेष धारण कर गूगेर मंदिर छबड़ा राजस्थान में पुजारी बनकर रहने लगा था किसी को वहां पर पता भी नहीं चला कि मंदिर में रहने वाला व्यक्ति हत्या का आरोपी है।