नकली विजलेंस अफसर बनकर लोगों से करता था ठगी, गिरफ्तार

नकली विजलेंस अफसर बनकर लोगों से करता था ठगी

नकली विजलेंस अफसर बनकर लोगों से करता था ठगी, गिरफ्तार। आपने नकली पुलिस अफसर बन कर लोगों को ठकते हुए बहुत देखा होगा सा ही एक और मामला सामने आया है जो अपने आपको विजलेंस अफसर बताकर लोगों से ठगी करता था और इतना ही नही व चार्टर प्लेन में घूमता था। ट्रेनों में लंबे समय से खुद को टीटीई विजिलेंस अधिकारी बनकर ठगी कर रहे शातिर को रेलवे कर्मचारियों की मदद से जीआरपी ने रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को उसके बैग से एक फोटो भी मिला है जिसमें वह चार्टर प्लेन के साथ खड़ा है। इसके बारे में पूछने पर उसने गोलमाल सा जवाब दिया है। जीआरपी एसपी ओमप्रकाश ने बताया कि ट्रेनों में अपराधियों और संदिग्ध लोगों की धरपकड़ के लिए विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

सोमवार रात जीआरपी थाने पर सूचना मिली थी कि आश्रम एक्सप्रेस के कोच संख्या बी-2 में सीटीआई ओमप्रकाश ने एक संदिग्ध को पकड़ा है। जिसे पकड़ा है वो खुद को टीटीई/सीटीआई विजिलेंस ऑफिसर बता रहा है।

1 2
No more articles