दोना पत्तल के नाम पर 200 महिलाओं के साथ किया बारी बारी , शहर के सोरिद वार्ड समेत कुछ अन्य मोहल्लों की करीब 200 महिलाओं से 2 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने वाली मितान सेवा समिति सुपेला भिलाई निवासी आशा वैद्य पति बेनी माधव वैद्य को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोना-पत्तल बनाने की मशीन देने का झांसा देकर वह दो किश्त में एक हजार रुपए से लेकर 13 सौ रुपए तक की वसूली कर मशीन दी न ही रकम लौटाई।

नौ माह बीतने के बाद पीड़ित महिलाओं को जब ठगे जाने का अहसास हुआ तो उन्होंने थाने में शिकायत की। मंगलवार को पुलिस ने आशा वैद्य को धारा 420, छग निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम के तहत सुपेला स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया।

1 2
No more articles