ब्रुकिंग्स इंस्टिट्यूशन ने कहा कि उसने हाल ही के सालों में 78 ऐसे केसों को स्टडी किया है, जो सेक्सटॉर्शन की परिभाषा के तहत आते थे। इन 78 मामलों की सुनवाई अमेरिका के 29 राज्यों और क्षेत्रों में हुई थी और 3 मामले विदेशी न्यायाधिकार के थे। स्टडी में कहा गया है, इंटरनेट की वजह से किसी को सेक्सुअली धमकाने या डराने के लिए एक ही देश में होना जरूरी नहीं है। स्टडी के मुताबिक 78 मामलों में 1,379 लोग शिकार बने थे।