उसकी हालत चलने-फिरने लायक भी नहीं है। एसपी सौम्या सांबशिवन ने जांच की बात कही है। उन्होंने कहा कि डीएसपी हेडक्वार्टर की अगुवाई में टीम गठित कर इस मामले की छानबीन कराई जाएगी। यही नहीं, एसपी खुद पीड़ित का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंची। गौरतलब है कि पूर्व प्रधान के घर में कुछ दिन पहले करीब पौने सात लाख रुपये के गहनों और नकदी की चोरी हुई है।
अस्पताल में दाखिल पीड़ित सोनू निवासी दुबोड़ का आरोप है कि दो दिन पहले जब वह आटा लेने के लिए टिंबी जा रहा था तो रास्ते में शिलाई पुलिस उसे दुबोड़ ले जाने की बात कहकर थाने ले गई। जहां उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई।