पटवारी ने घर में घुस कर किया महिला का बलात्कार, मोगा में जिस पर गांवों में व्यवस्था को बनाए रखने का जिम्मा था वही व्याभिचारी निकला। गांव भलूर में पटवारी एक महिला के घर में घुस गया और उसे हवस का शिकार बना दिया। मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।
शराब के नशे में धुत्त पटवारी ने उसे कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया और फरार हो गया। उधर, मामला दर्ज होने के बाद दोनों पक्षों में समझौते की बात भी चल रही थी। पुलिस ने पीड़ित महिला का मेडिकल करवा दुष्कर्म की पुष्टि होने पर भलूर के पटवारी हरजिंदर सिंह निवासी रोड़कीपूरा (कोटकपूरा) के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है।
मामले की जांच अधिकारी थाना बाघापुराना की एएसआइ चरनजीत कौर ने बताया कि पीड़ित 50 वर्षीय महिला निवासी गांव भलूर ने आरोप लगाया कि सोमवार को वह अपने घर में अकेली थी। दोपहर दो बजे पटवारी हरजिंदर सिंह उनके घर में घुस आया।