गैंगरेप आरोपियों के समुदाय का महापंचायत ने किया बहिष्कार

rape-100_660_062013083929_070213102223_072913085939

मथुरा में गैंगरेप के आरोपियों को सबक सिखाने के लिए महापंचायत ने एक कड़ा कदम उठाया है। महापंचायत ने यह फैसला 12,000 लोगों के सामने सुनाया।

गैंगरेप के आरोपियों ने 14 साल की लड़की का रेप किया था जिसके बाद महापंचायत ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा, कोई भी व्यक्ति आरोपियों के समुदाय के 50 लोगों के साथ न तो बातचीत करेगा और न ही किसी तरह का काम। महापंचायत ने कहा कि अगर पुलिस आरोपियों को पकड़ने में कामयाब नहीं रही तो विरोध-प्रदर्शन भी किए जाएंगे। तीन घंटे तक चली इस महापंचायत में पीड़ित लड़की के परिवार समेत कई समुदायों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

मगोरा सरपंच चंद्रपाल सिंग कुंतल ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया, ‘गांव का कोई भी व्यक्ति इस समुदाय के लोगों से किसी भी तरह का संबंध नहीं रखेगा। किसी मासूम को उसके घर से खींचकर ले जाना और उसके साथ रेप करना बहुत ही घिनौना अपराध है। ये आरोपी युवक पहले भी लड़कियों से छेड़छाड़ करते हुए पाए गए थे। पंचायत की चेतावनी के बाद भी उन पर कोई असर नहीं हुआ। इसलिए अब पूरे समुदाय को ही सामाजिक बहिष्कार की सजा भुगतनी होगी।’

1 2
No more articles