अपहर्ताओं के चंगुल से आजाद हुई ननद-भौजाई ने पुलिस को बताया कि 30 घण्टे की कैद में उनके साथ अपहर्ताओं ने कई बार दुराचार किया। पुलिस ने दोनों को मेडिकल कराया। साथ ही मामले में शामिल बताए जा रहे ईसानगर और सीतापुर जिले के नौ लोगों के खिलाफ अपहरण और सामूहिक बलात्कार समेत अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। छानबीन में पुलिस को पता लगा कि आरोपी युवक की बहन के गांव के ही एक युवक से प्रेम सम्बंध हो गए थे।
घरवालों ने विरोध किया तो दोनों ने गांव से भागकर मर्जी से शादी कर ली। युवती के परिजनों ने प्रेमी और उसके परिजनों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। आरोप-प्रत्यारोप के बीच मामला अदालत में पहुंचा था। बालिग होने के चलते कोर्ट ने युवती और उसके प्रेमी को साथ रहने की इजाजत दे दी थी। इसके बाद दोनों पति-पत्नी क रूप में साथ रहने लगे थे।पुलिस का कहना है कि बहन को भगाने का बदला लेने के लिए युवक ने अपहरण की योजना बना डाली।