लगभग 4 महीने पहले खरगौन से गिरफ्तार हुए सिकलीकर चट्टान सिंह भी अवैध हथियारों का बड़ा सप्लायर माना जाता रहा है। उसके करीब पांच राज्यों में ग्राहक थे, जिन्हें वे हथियार बनाकर सप्लाई करता था। दोनों ही तस्करों ने गांव के पास फैक्ट्री डाल रखी थी जिसे उनके गिरफ्तार होने के बाद एसटीएफ ने सील कर दी।
अक्टूबर में ही भिंड के गोहद तहसील से नरेंद्र सिंह ऊर्फ लिली भदौरिया(50) को एसटीएफ ने पकड़ा। लिली पिछले पांच सालों से अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त में लगा हुआ था। एसटीएफ अधिकारियों की मानें तो उसने इस दौरान 200 से 250 अवैध हथियार बेचे।