खासकर वह ऐसे लोगों पर हमेशा दबंगई झाड़ते हैं जो आर्थिक स्थिति से कमजोर व सीधे स्वभाव के हैं। इसी के चलते दबंगों ने उनकी मुफलिसी को कमजोरी मानते हुए हैवानियत का वार किया है।

इस दर्द को पीड़ित किशोरी का परिवार कभी नहीं भूला पाएगा। पुलिस भले ही आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई के नाम पर हीलाहवाली का रवैया अपना रही हो पर पूरा क्षेत्र घटना को लेकर दुखी है।

 

1 2 3
No more articles