दबंगों को गरीब घर की बेटी पर जरा सा भी रहम नहीं आया। यही वजह है जिसने भी घटना सुनी उसका मन आरोपियों के लिए धिक्कार उठा। हर किसी की जुबां ने घटना की घोर निंदा की । वहीं अभी भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।
अपने पांच बेटों व चार बेटियों के परिवार का भरण-पोषण करने के लिए पिता को परदेश भी मजदूरी को जाना पड़ता है। उधर जिन लोगों ने हैवान बनकर किशोरी के साथ कहर बरपाया है वह गांव के दबंग माने जाते हैं। परिजनों का आरोप है कि मवेशी कटाने से लेकर उनकी गांव में तूती बोलती है।